बिजनौर, फरवरी 20 -- कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के मैच में जम्मू कश्मीर को एक पारी 42 रन से हराया। कानपुर ग्रीन पार्क में खेले गए मैच में बास्टा के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य शर्मा ने उत्तर प्रदेश की जीत में चमके। आदित्य शर्मा ने इस सत्र का अपना तीसरा शतक लगाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 152 रनों की पारी में 16 चौक्के और 2 लम्बे छक्के भी लगाए । लगातार चयनकर्ताओ का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की टीम ने प्रथम पारी 216 रन तथा दूसरी पारी में 235 रन बना सकी, जबकि उत्तर प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 493 बनाये। चार दिवशीय मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने जम्मू कश्मीर की टीम को एक पारी और 42रनों से हराकर मैच जीत लिया, जिसमें बास्टा के आदित्य शर्मा ने शानदार 152 रनों की पारी खेली। उत्तर प्रदेश की जीत में आदित्य शर्मा ने अहम भूमिका निभाई आद...