मधुबनी, मई 7 -- मधुबनी, वरीय संवाददाता। मंगलवार को हुए झंझारपुर लोकसभा के वोटिंग में शाम छह बजे तक 55.50 फीसदी मतदान हुआ। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ जो नियत समय के बाद तक तक चला। अधिकतर बूथों पर पुरुषों से ज्यादा लंबी लंबी महिलाओं की कतार दिखी। कुछ विधानसभा क्षेत्र के कुछ बूथों को छोड़ अधिकांश जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। शुरुआती घंटों में कुछ बूथों पर लोगों ने विभिन्न कारणों से विरोध जताया लेकिन बाद में प्रशासन की पहल पर मतदान में हिस्सा लिया। मधेपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय रहुआ-संग्राम बूथ नंबर 265 पर ईवीएम उल्टा रखने का आरोप लगाकर लोगों ने हंगामा किया। सुबह से लोग मतदान करने के लिए अपने बूथों पर पहुंचने लगे थे। सुबह में मतदान को लेकर उत्साह दिखा। दोपहर में कुछ समय के लिए मतदान धीमा हुआ लेकिन दोपहर बाद इसमें फिर से तेजी आई। मधेपुर ...