उत्तरकाशी, अप्रैल 5 -- सामान्य लोक सभा चुनाव के लिए उत्तरकाशी जिले के दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध मतदाता आगामी 08 से 10 अप्रैल तक घर पर ही मतदान कर सकेंगे। निर्वाचन आयोग की ओर से होम वोटिंग की इस सुविधा के लिए जिले के 484 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने आवेदन किया है। डीएम डा. बिष्ट ने बताया कि होम वोटिंग की प्रक्रिया में मतदान टीम के साथ एक माइक्रो ऑब्जर्वर भी मौजूद रहेगा और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी।जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गुरुवार सांय को अधिकारियों को बैठक लेते हुए चुनाव की सभी महत्वपूर्ण कार्यवाही की जानकारी राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों को देने के साथ ही तमाम कार्यों में पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की होम वोटिंग को लेकर की गई ...