हरिद्वार, फरवरी 28 -- अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि साकेतवासी जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज उच्चकोटि के विद्वान संत थे। अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज ने सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण के लिए देश के समस्त संत समाज को एकजुट किया। यह बातें उन्होंने संत सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कही।साकेतवासी जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य की पांचवी पुण्यतिथि पर संत समाज ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। भीमगोड़ा स्थित स्वामी जगन्नाथ धाम में महंत अरुण दास महाराज के संयोजन में संत सम्मेलन आयोजित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...