हल्द्वानी, अप्रैल 28 -- -शुक्रवार सुबह 5:30 बजे से शनिवार सुबह 5:30 बजे तक चली छानबीन और पूछताछ-बनमीत के भाई को साथ ले गई ईडी की टीम, स्थानीय पुलिस को मौखिक सूचना दी हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। अमेरिका सहित आठ देशों में नशीली दवाओं का अवैध कारोबार करने वाले बनमीत सिंह के परिजनों से यहां उनके घर में 24 घंटे तक मैराथन पूछताछ की। इसके बाद ईडी की टीम ने उसके भाई परविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय पुलिस को गिरफ्तारी की सूचना मौखिक तौर पर दी गई है। शनिवार की सुबह करीब छह बजे टीम बनमीत के भाई को साथ लेकर हल्द्वानी से लौट गई। परविंदर पर मादक पदार्थों की तस्करी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह को संचालित करने सहित अन्य आरोप होने की बात भी सामने आ रही है। यहां तिकोनिया क्षेत्र में गुलाटी चिकन शॉप वाली गली का निवासी बनमीत सिंह नरूला इस समय अमेरिक...