बलिया, अप्रैल 3 -- बलिया। लू के प्रकोप/हीट वेव से निपटने को स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। डीएम रवीन्द्र कुमार के निर्देश पर सीएमओ डा. सुजीत यादव ने बताया कि लू-प्रकोप/हीट वेब को देखते हुए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 10 बेड सुरक्षित कर दिए गए हैं। इसके अलावा ओआरएस का घोल, बर्फ आदि की व्यवस्था भी कर दी गयी है। कई वार्डों में एसी-कूलर भी लगा दिए गए हैं। जिला अस्पताल के दो चिकित्सक डा. रितेश सोनी व डॉ दीपक कुमार इस व्यवस्था को देखेंगे। इस दौरान हड्डी रोग के विशेषज्ञ डॉ. आरडी राम, नागेंद्र कुमार सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...