बिजनौर, फरवरी 20 -- मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर कई स्थानों पर गड्ढे यहां से गुजरने वाले यात्रियों के जी का जंजाल बने हुए हैं। आलम यह है कि यहां हर पांच मीटर पर एक गड्ढा है, वो भी गहरा। इतना गहरा कि छोटी चार पहिया या किसी दोपहिया वाहन का पहिया अगर अचानक से इन गड्ढों में चला जाए तो वाहन वहीं खड़ा हो जाए। बिजनौर से बहसूमा के बीच तो यह दृश्य आम है। बिजनौर से बहसूमा तक हाईवे की हालत इतनी खराब है कि यहां आए दिन वाहन चालक गिरकर चोटिल होते रहते हैं। यह हाल तब है जब यह मार्ग बिजनौर और उत्तराखंड को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ता है। साथ ही इसी मार्ग से होकर चार धाम की यात्रा और पहाड़ों पर धूमने जाने वालों का आवागमन बना रहता है। बावजूद इसके संबंधित विभाग के अधिकारी इस ओर से अपनी आंखें मूंदकर बैठे हैं। बिजनौरः मेरठ-पौड़ी हाईवे का लटका हुआ है निर्माण, या...