इटावा औरैया, फरवरी 9 -- रिपोर्ट दर्ज करने को रिश्वत मांगी तो कर दिया था पूरा थाना सस्पेंड घूस के तौर पर दिए थे 35 रुपये, बुजुर्गों को आज भी याद है प्रकरण फोटो सं.34.इटावा का ऊसराहार थाना। इटावा (ऊसराहार)। संवाददाता चौ.चरण सिंह प्रधानमंत्री रहते हुए वेश बदलकर इटावा जिले के ऊसराहार थाने पहुंचे थे। थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पैसों की मांग की गई, पैसे देकर रिपोर्ट दर्ज की गई और जब थानेदार ने अंगूठा लगाने के लिए सिपाही का पैड दिया तो उन्होंने कुर्ते की जेब से मुहर निकालकर लगाई। मुहर देखकर थानेदार के पसीने छूट गए। दरअसल मुहर प्रधानमंत्री भारत सरकार की थी। इसके बाद उन्होंने पूरा थाना सस्पेंड किया था। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं है और न थाने में ऐसा कोई रिकार्ड है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को जनता और किसानों...