बस्ती, मई 10 -- बस्ती, निज संवाददाता। माध्यमिक स्कूलों से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं या नहीं, इसका डाटा जुटाया जाएगा। जनपद स्तर पर डीआईओएस ने राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों यह डाटा निर्धारित फार्मेट में मांगा है। इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि स्कूली स्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद विद्यार्थी ने किस महाविद्यालय में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लिया। या फिर वह कहीं पढ़ाई छोड़ तो नहीं रहा। इस डाटा की मदद से विभाग के पास यह जानकारी उपलब्ध होगी।माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड स्तर से आयोजित हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम 20 अप्रैल 24 को घोषित किया जा चुका है। अंकपत्र भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। डीआईओएस ने बताया कि इंटर पास छात्र-छात्रा जब ...