मुजफ्फर नगर, फरवरी 27 -- मुजफ्फरनगर। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दिन में थोडी थोडी देर के लिए बादल छंटने पर धूप निकलती रही। पूरे दिन चली ठंडी हवाओं ने भी ठंड को बढ़ा दिया है। मौसम में परिवर्तन होने से लोगों भी बीमार हो रहे हैं। शहर में पिछले दो दिनों से सुबह के समय आसमान में बादल छा जाते हैं। सोमवार को भी सुबह के समय बादल छा गए थे, तो सुबह करीब 11 बजे छंट गए और धूप निकल गई थी। मंगलवार को भी सुबह से ही आसमान में बादल एक छाए कि पूरे दिन मौसम खराब ही बना रहा। बादलों के छाए रहने से ठंडी हवाओं का अधिक जोर रहा, जिस कारण ठंड का फिर से अहसास बढ़ गया। इन दिनेां मौसम परिवर्तन होने के कारण लोगों बीमार भी हो रहे हैं। बच्चों में सर्दी, नजला, जुकाम व बुखार की शिकायत काफी मात्रा में बढ़ रही है। यही हालत घर के बड़े बुजुर्गों की भी हो रही है...