जमशेदपुर, फरवरी 27 -- जमशेदपुर।राष्ट्रीय उच्च पथ प्राधिकार (एनएचएआइ) का कार्यालय मानगो शिफ्ट हो रहा है। यह कार्यालय पारडीह के पास मारुति शोरूम के पास प्रोफेसर कॉलोनी में एनएच के बगल में ही है। आसनबनी स्थित कार्यालय को इस माह छोड़ दिया जाएगा। आसनबनी कार्यालय से सामानों की ढुलाई शुरू हो गई है। कागजात वहां से मानगो कार्यालय ढोए जा रहे हैं। एक मार्च से मानगो से ही काम करने की योजना है। आसनबनी का कार्यालय 2014-15 से चल रहा था। बताया जाता है कि किराए के कार्यालय को तोड़कर मकान मालिक अपने प्रोजेक्ट का विस्तारीकरण करने वाले हैं। एनएचएआइ के कार्यालय के अधीन पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और रांची जिले में पड़ने वाले एनएच-33, एनएच 32 और एनएच-6 का हिस्सा आता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...