बिजनौर, फरवरी 20 -- कुत्तों के व्यवहार में तेजी से परिवर्तन आ रहा है। कुत्ते हिंसक हो रहे हैं। जिले में अब तक कुत्ते आधा दर्जन से अधिक की जान ले चुके हैं। साथ ही सैकड़ों लोगों को कुत्ते काटकर घायल कर चुके हैं। नगर पालिका सड़क पर घुम रहे आवारा कुत्तों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। बिजनौर जिले में बीते सालों में कुत्तों के हिंसक होकर हमलों में 5 बच्चों सहित यहां दर्जन से अधिक की जान ले ली है। वहीं हमले में घायल होने वालों की संख्या सैकड़ों से अधिक है। बतादें कि देहात ही नहीं शहर में कुत्ते हर गली और मोहल्ले में लोगों को हमले कर रहे हैं। बच्चों को हमला कर घायल कर रहे हैं। जिला अस्पताल में उपचार कराने पहुंच रहे लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। -- कोट -- मरे हुए पशुओं का मांस खाकर आवारा कुत्तों का व्यवहार परिवर्तन हो जाता है। मर...