नई दिल्ली, मार्च 17 -- आयरलैंड T20I टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इतिहास रच दिया है। वह T20I क्रिकेट में 400 चौके मारने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। जी हां, उनसे पहले यह कारनामा कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और बाबर आजम जैसे दिग्गज भी इस लिस्ट में उनसे पीछे हैं। पॉल स्टर्लिंग यह उपलब्धि अफगानिस्तान के खिलाफ पहले T20I के दौरान हासिल की। स्टर्लिंग ने इस मैच में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 25 रनों की पारी खेली थी। इन दो चौकों के साथ उनके नाम T20I क्रिकेट में 401 के चौके हो गए हैं।  बाबर आजम की टीम हुई PSL 2024 से बाहर, इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल बात विराट कोहली, रोहित शर्मा और बाबर आजम जैसे दिग्गजों की करें तो, T20I में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप-5 में ये तीन...