नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- जो लोग आने वाले दिनों में मारुति कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर आने वाली है। दरअसल, मारुत ने अपनी तीन कार बलेनो, ब्रेजा और ग्रैंड विटारा को भारत NCAP (Bharat NCAP) क्रैश टेस्ट के लिए भेजा था। अब कंपनी ने बताया है कि किसी भी वक्त इनकी सेफ्टी रेटिंग की डिटेल सामने आ सकती है। मारुति सुजुकी इंडिया कॉर्पोरेट अफेयर्स हेड राहुल भारती ने बताया कि उन्हें किसी भी समय इनके रिजल्ट आने की उम्मीद है। उन्हें अभी इनके रिजल्ट की जानकारी नहीं है। मारुति की इन तीनों कारों के सेफ्टी रिजल्ट को लेकर बिजनेस टुडे ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि भारत NCAP (भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) के तहत कई तीनों कारों को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। इसके बारे में जल्द ही ऑफिशियल डिटेल शेयर की जाएगी। बता दें कि अगस्त 2023 ...