हापुड़, अप्रैल 8 -- चैत्र नवरात्र का पावन सप्ताह आज यानी मंगलवार से शुरू हो रहे है, इसकी श्रद्धालुओं ने भी तैयारी कर ली है। व्रत रखने और पूजा-अर्चना के सामान की लोगों ने दिनभर खरीदारी की। जबकि जनपद के देवी मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। आज भक्त मंदिरों में पहुंचकर माता रानी की पूजा अर्चना कर व्रत की शुरूआत करेंगे। नवरात्र पर शहर के मां आद्यशक्ति मां चंडी मंदिर, बुलंदशहर रोड स्थित श्री मंशा देवी मंदिर, फ्री गंज रोड स्थित नौ देवी मंदिर, दोयमी स्थित काली मंदिर, चितौली स्थित चंडी मंदिर, शीतला माता मंदिर, हरमिलाप मंदिर आदि में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। इन मंदिरों में नवरात्र की तैयारी पूरी हो चुकी है। सिद्धपीठ चंडी मंदिर में सोमवार शाम को भव्य रूप से सजाया गया। साथ ही सफाई व्यवस्था भी की गई है। मंदिर समिति के प्रधान नवनीत अग्रवा...