नई दिल्ली, मार्च 7 -- राजकोट टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि, उस मैच में सरफराज खान ने जुरेल को ओवरटेक कर दिया था, क्योंकि सरफराज ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा था। वहीं, जुरेल ने दूसरे मैच में बल्ले के साथ-साथ विकेट के पीछे कमाल दिखाया और सभी की आंखों का तारा बन गए। इसके बाद धर्मशाला में अपने तीसरे टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल ने वो काम कर दिखाया, जो एक दशक से ज्यादा समय तक विकेट के पीछे एमएस धोनी ने किया और उनके बाद ऋषभ पंत ने बतौर विकेटकीपर किया। आप अगर क्रिकेट को फॉलो करते हैं तो आपने जरूर देखा होगा कि एमएस धोनी विकेट के पीछे से गेंदबाजों को बताते रहते हैं कि बल्लेबाज क्या कर सकता है। ऐसा ही कुछ ध्रुव जुरेल ने भी धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ...