मुजफ्फरपुर, मार्च 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता।आईटी पेपर के साथ सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा बुधवार को खत्म हो गई। विभिन्न केन्द्रों के बाहर छात्रों ने गुलाल लगाकर खुशी मनाई। परीक्षा खत्म होने की खुशी छात्रों के चेहरे पर दिख रही थी। परीक्षा देकर निकल रहे छात्रों ने कहा कि इस बार सभी विषय का पेपर ठीक ठाक था। केवल फिजिक्स और मैथ अन्य विषयों की अपेक्षा थोड़ा कठिन रहा। परीक्षार्थियों ने कहा कि केस बेस्ड के सवाल भी हमारे लिए मिले जुले रहे। 12वीं बोर्ड की परीक्षा अभी चल रही है। दो अप्रैल को अंतिम पेपर होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...