कोडरमा, अप्रैल 25 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि23 अप्रैल की शाम साढे सात बजे तेज आंधी के साथ हुई बारिश से चंदवारा प्रखंड के कई क्षेत्रों में बिजली तार टूट जाने से रातभर बिजली प्रभावित रही। इससे इस भीषण गरमी में लोग रातभर परेशान रहे। वहीं बुधवार को भी दोपहर तक बिजली ठीक नहीं होने से कई प्रतिष्ठानों व सरकारी कामकाज भी प्रभावित होते देखा गया। चंदवारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भी बिजली न रहने से कर्मी परेशान रहे साथ हीं कंप्यूटर कार्य बंद देखे गये। वहीं उरवां स्थित पीएचइडी विभाग के वाटर ट्रिटमेंट प्लांट भी रातभर व दिन में भी प्रभावित रही। पीएचइडी विभाग जेई अमित कुमार ने बताया कि उरवां में शाम करीब 4 बजे बिजली आने पर प्लांट को चलाया गया। हालांकि बिजली विभाग के द्वारा सभी क्षेत्रों में बिजली सुचारू करने को लेकर युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा था। ...