नई दिल्ली, मार्च 31 -- IPL डेब्यू में अपनी रफ्तार से कहर बरपाने वाले मयंक यादव को उम्मीद ही नहीं थी कि उनका डेब्यू इतना अच्छा होगा। पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार 30 मार्च को लखनऊ सुपर जाएंट्स के इस युवा सनसनी ने अपनी तेज गेंदबाजी से हर किसी के होश उड़ा दिए। मयंक यादव ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 147kph की स्पीड से गेंद डालकर की, वहीं इस मैच में उन्होंने 155.8kph की रफ्तार से आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद भी डाली। यह आईपीएल के इतिहास की 5वीं सबसे तेज गेंद भी बनी। मयंक यादव ने अपने 4 ओवर के कोटे में 27 रन खर्च कर जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा के विकेट चटकाए, उनको इस उम्दा गेंदबाजी का इनाम प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड के रूप में मिला। मयंक यादव के आगे पंजाब किंग्स की सारी रणनीति हुई फेल...शिखर धवन का हार के बाद छलका दर्द मैच के ब...