नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- शरीर को हेल्दी रखने के साथ ही हार्ट को हेल्दी रखने के लिए कोलेस्ट्रॉल लेवल का नॉर्मल होना बेहद जरूरी है। अगर शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल यानी एलडीएल बढ़ जाता है। तो ब्लड वेसल्स में जाने का फ्लो धीमा हो जाता है। जिसकी वजह से हार्ट ठीक तरीके से खून को पंप नहीं कर पाता और ये पूरी बॉडी में पहुंचने में भी देर करता है। नतीजा ब्लड के साथ ऑक्सीजन की मात्रा भी शरीर को टाइम से नहीं मिलती है। जिसकी वजह से शरीर के बाकी अंगों का काम भी प्रभावित होता है। हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से होने वाली दिक्कतों से बचने के लिए डॉक्टर सबसे पहले कोलेस्ट्रॉल टेस्ट जिसे लिपिट प्रोफाइल टेस्ट कहते हैं, करवाने की सलाह देते हैं। इस टेस्ट को करवाने जा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जिससे कि कोलेस्ट्रॉल की मात्रा का गलत अनुमान ना लगे और सही ज...