नई दिल्ली, मार्च 13 -- एक अमेरिकी डॉलर आज 83 रुपए के बराबर है। ऐसे में विदेश में पढ़ने की सोच रहे छात्रों के लिए आर्थिक समस्या एक बड़ी चुनौती है। खासकर तब जब वे दुनिया के टॉप विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में दाखिला के लिए सोचें। इन टॉप विश्वविद्यालयों का वार्षिक शुल्क 52 लाख रुपए के करीब हो सकता है। यदि आप इसमें रहने-खाने व ट्यूशन का खर्च भी जोड़ दें तो कुल खर्च 73 लाख रुपए सालाना तक पहुंच सकता है। आइए जानते है 10 सबसे महंगे विश्वविद्यालयों के बारे में- 1- कोलंबिया यूनिवर्सिटी, न्यू यॉर्क : इसकी स्थापना 1754 में किंग जॉर्ज-II ग्रेट ब्रिटेन द्वारा की की गई थी। यहां का सालाना खर्च लगभग 89,587 अमेरिकी डॉलर यानी 74,26,426 रुपए बैठेगा। इस विश्वविद्यालय के सबसे लोकप्रिय विषय दर्शन, पर्यावरण विज्ञान और अंग्रेजी हैं। बाराक ओबामा, वारेन बफेट और 11 अरबप...