नई दिल्ली, फरवरी 22 -- 24 फरवरी की पूर्णिमा को सुबह 6:00 बजे से 6:30 बजे के मध्य मथुरा द्वारकाधीश मंदिर में में होली का डांढा गढ़ेगा।इसी के साथ होली के पर्व की शुरुआत होगी।  इसके बाद प्रातः काल राजभोग के दर्शन में 10:00 बजे से 11:00 बजे तक होरी रसिया गायन होगा। पुष्टिमार्ग के संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि पुष्टिमार्ग के संप्रदाय में सभी कार्यक्रम का निर्धारण मंदिर के गोस्वामी डॉ. वागिश कुमार महाराज द्वारा किया जाता है और सभी कार्यक्रम घड़ी, पल, नक्षत्र के हिसाब से होते हैं। इसलिए पूर्णिमा के दिन ही होली का डांढा गढ़ेगा। इसके पश्चात मंदिर में द्वारकेश रसिया मंडल द्वारा ब्रज के सुप्रसिद्ध रसियाओं का गायन शुरू हो जाएगा। फुलेरा दूज से लेकर रंगभरी एकादशी और होलिका दहन तक पढ़ें पू...