पीलीभीत, फरवरी 20 -- रेलवे स्टेशन के तर्ज पर रोड़वेज पर डिस्प्ले बोर्ड लगाए जायेंगे। बोर्ड पर बस के संचालन का समय,कब किस समय किस स्टेशन पर पहुंचेगी इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। रोडवेज पर डिस्प्ले बोर्ड लग जाने से यात्री को काफी हद तक सहूलियत मिल सकेगी।परिवहन निगम के अधिकारी लगातार रोडवेज बसों मे सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे है। इसी क्रम में प्रदेश के सभी डिपो पर डिस्प्ले बोर्ड लगाने के लिए निर्देश दिए गए थे। साथ ही बसों मे जीपीएस भी लगाए जा रहे है। रेलवे की तरह पर बस की लोकेशन यात्री मोबाइल पर देख सकेंगे। इसको लखनऊ में बन रहे कंट्रोल रूम से भी जोड़ा जाएगा ताकि बसों के सही लोकेशन को ट्रैक किया जा सके। जीपीएस सिस्टम लग जाने से चालक और परिचालकों की मन मानी पर भी अंकुश लग सकेगा। पीलीभीत डिपो पर डिस्पले बो...