हजारीबाग, फरवरी 21 -- रांची। विशेष संवाददाताप्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी महान्याय योजना के तहत रांची जिले के 325 आदिम जनजातीय परिवारों को जोड़ा जाएगा। योजना के तहत आदिम जनजातीय परिवारों के कच्चे मकान को पक्के मकान में तब्दील किया जाएगा। इन परिवारों को पीने का साफ पानी, शिक्षा, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, पोषण, दूर संचार कनेक्टिविटी के साथ रोजगार से जोड़ा जाएगा। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को इसके लिए तेजी से काम करने का निर्देश दिया है। सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आदिम जनजाति परिवारों को पक्का मकान, गांव को सड़कों से जोड़ने के लिए रोड, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, पाईप लाइन द्वारा जलापूर्ति की व्यवस्था, मोबाइल कनेक्टविटी, ब्रांडबैंड की व्यवस्था, पांच किलोमीटर की परिधि में स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्युत व्यवस्था कराने का न...