बिजनौर, मार्च 27 -- विद्यालय प्रशासन ने कार्यशाला आयोजित करके छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास तथा निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के गुर बताए गए। बुधवार को गांव अगवानपुर स्थित मिरी पीरी खालसा अकादमी परिसर में आयोजित प्रवेश परीक्षा के बाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य मनप्रीत सिंह संधू ने मिरी पीरी खालसा अकादमी का अर्थ बताते हुए विद्यालय की शिक्षा के स्तर को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने को अपना एकमात्र लक्ष्य करार दिया। छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य तथा सर्वांगीण विकास पर बल देते हुए अभिभावकों से विभिन्न बिंदुओं पर गहन मंथन किया। उन्होंने बच्चों को अभिभावाक की परछाई करार देते हुए अनिवार्य रूप से छात्र-छात्राओं को अपना महत्वपूर्ण समय देने का आह्वान किया। संयुक्त परिवार को पारिवारिक संपत्ति तथा एकल परिवार चुनौती करार दिया। अभिभावको...